Positive India:Satish Chandra Mishra:
लगभग दो दशकों तक गुजरात से दिल्ली तक प्रधानमंत्री के साथ उनके विश्वासपात्र अधिकारी के रूप में कार्य करते रहे अरविंद कुमार शर्मा ने वीआरएस लेकर आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। चर्चा है कि भाजपा उन्हें विधानपरिषद में भेजेगी।
प्रधानमंत्री मोदी का उपरोक्त निर्णय चौंकाने वाला है। क्योंकि इससे पूर्व एस जयशंकर एवं हरदीप सिंह पुरी सरीखे वरिष्ठ नौकरशाहों की कार्य क्षमता, कार्य दक्षता का उपयोग प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्र सरकार में किया है। तीसरे ऐसे अधिकारी नृपेन्द्र मिश्र द्वारा पीएमओ से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लिए जाने के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की भवन निर्माण समिति के चेयरमैन का अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
उपरोक्त सभी उदाहरणों की तुलना में अरविंद कुमार शर्मा को मात्र उत्तरप्रदेश विधानपरिषद का सदस्य बनाने का निर्णय महत्वहीन प्रतीत होता है। अतः यह स्पष्ट है कि उत्तरप्रदेश में अरविंद कुमार शर्मा की राजनीतिक यात्रा केवल विधानपरिषद की सदस्यता तक ही सीमित नहीं रहेगी। उत्तरप्रदेश सरकार में उन्हें किसी अत्यधिक महत्वपूर्ण ऐसे विभाग के कैबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा जाएगा जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की पैनी दृष्टि है और जिसका सीधा सम्बंध प्रधानमंत्री मोदी के अत्यन्त महत्वपूर्ण राष्ट्रीय लक्ष्यों में से किसी एक से है। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जिस शैली औऱ जिस अभूतपूर्व गति से कार्य कर रहे हैं उस गति से उनके साथ उनके कुछ मंत्री ही कदमताल कर पा रहे हैं। लगभग ढाई दशकों तक बीमार रहे उत्तरप्रदेश सरीखे विशाल प्रदेश के चहुमुंखी विकास की जैसी औऱ जितनी योजनाओं को पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने एकसाथ प्रारम्भ कर के अपने लिए चुनौतियों के कई द्वार खोल दिये हैं। सम्भवतः उन्हीं चुनौतियों से निपटने में मुख्यमंत्री योगी की सहायता औऱ सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जांचे परखे अनुभवी विश्वसनीय अधिकारी को उत्तरप्रदेश भेजा है। इसके बहुआयामी परिणाम बहुत जल्दी सामने आएंगे। उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल की टीम का कोई बड़ा विकेट बहुत जल्दी गिरेगा। मुख्यमंत्री योगी को कमजोर करने का कुटिल खेल खेल रहे कुछ नौकरशाहों का संकट भी बहुत बढ़ेगा। अगला एक वर्ष उत्तरप्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाला है।
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा(ये लेखक के अपने विचार हैं)
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.