www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सोमालिया: मोगादिशु हमले को महिला हमलावर ने दिया था अंजाम,

निशाने पर थे संयुक्त राष्ट्र के दूत

Ad 1

Positive India:मोगादिशु (सोमालिया) 25 जुलाई.
(एपी) आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने कहा है कि मोगादिशु में मेयर के कार्यालय में बम धमाके को महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था। आतंकी संगठन ने कहा कि हमलावर के निशाने पर वह अमेरिकी नागरिक था जिसे सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र का नया दूत नियुक्त किया गया है। हालांकि धमाके से कुछ मिनट पहले वह दफ्तर छोड़ चुके थे।
बुधवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल हुए मेयर अब्दिरहमान उमर उस्मान कोमा में हैं।
मेयर और अन्य अधिकारियों को इलाज के लिये कतर ले जाया जा सकता है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर किस तरह कार्यालय के भीतर पहुंचा क्योंकि आगंतुक को कम से कम पांच जगह अपने पास का इस्तेमाल करना होता है।
कुछ सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि हमलावर ने भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की हो, जिनके सहयोग से इस वारदात को अंजाम दिया गया।

Gatiman Ad Inside News Ad

एपी जोहेब पवनेश पवनेश 2507 1941 मोगादिशु

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.