Positive India:रायपुर;20 मई। रायपुर के सदर बाजार व सद्दानी चौक के कचौड़ी, समोसा,और खोमचे वालों को नगर निगम, एस.पी और कलेक्टर के आदेश से कोई फर्क नही पड़ता। भले ही राजधानी मे 144 धारा लगी ह़ो, पर यहां एक साथ दर्जनों लोग सड़क जाम करके खड़े खड़े कचौड़ी,समोसे और आलूबंडे का लुत्फ उठा सकते हैं और करोना वायरस का फैलाव कर सकते हैं। फोटो देखिए इसमें तो यही नजर आ रहा है…
गौरतलब है कि यह इलाका बेहद पाशॅ है और यहां रहने वालों मे से ज्यादातर लोग आए दिन फारेन ट्रिप मे आते जाते रहते हैं। चाहे कितनी भी इमरजेंसी हो यहां का धंधा चलता रहता है। प्रशासन का कोई भी आदेश अगर इस इलाके मे लागू हो जाए तो बड़ी बात होगी। यहां के रसूखदार खोमचे वालों की पहुँच ऊपर तक है,इसलिए इनपर किसी आदेश का असर नही होता।
ऐसे तथाकथित पहुंच वाले लोग न सिर्फ सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि जानबूझकर कोरोना जैसी महामारी को तीसरे स्टेज में आने का आमंत्रण दे रहे हैं। यह तथाकथित संभ्रांत तथा ऊपर पहुंच वाले लोग अपने साथ-साथ पूरी कम्युनिटी को खतरे में डाल रहे हैं। इनके खिलाफ नगर निगम, पुलिस तथा जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाना ही चाहिए।
सीनियर रिपोर्टर-शेखर सोनी पोद्दार।