www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Smart Multilevel Parking Will Be A Reality Soon

laxmi narayan hospital 2025 ad
Image of 2nd Multilevel Parking of Raipur
Positive India: रायपुर। सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने कलेक्टर कार्यालय के समीप प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर है। होमगार्ड कार्यालय व कलेक्टोरेट परिसर के समीप बन रहा यह मल्टीलेवल पार्किंग बन जाने से यह शहर की दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग होगी। यहां ग्राउंड सहित छः फ्लोर में 600 से भी अधिक गाड़ियों की सरलता पूर्वक पार्किंग हो सकेगी। विगत 18फरवरी से इस निर्माण कार्य की शुरूआत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. ने कर दी है। लगभग-22 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले इस मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य साल भर मे पूरा कर लिया जाएगा। प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग वर्तमान सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर के क्षेत्र से बाहर है,अतः बोर्ड की ओर से इस निर्माण पर कोई आपत्ति नही की गई है,और निर्माण कार्य प्रगति पर है।इस पार्किंग के बन जाने से कलेक्टोरेट, कचहरी, जिला पंचायत सहित सरकारी विभागों और प्राइवेट कार्यालयों तथा आसपास के लोगो की पार्किंग की समस्या दूर होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.