www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सिंगरौली से जबलपुर चलेगी मेमू

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
जबलपुर रेल मंडल जल्द ही जबलपुर टू सिंगरौली के बीच भी मेमू का संचालन शुरू किया जाएगा। से जल्द ही एक और मेमू ट्रेन प्रारंभ होने जा रही है। यह ट्रेन कटनी होकर सिंगरौली रेल खंड पर शुरू की जाएगी। इसके साथ ही जबलपुर रेलवे स्टेशन के फसाड वर्क वा रीमॉडलिंग का काम अंतिम चरणों की ओर बढ़ रहा है और यह कार्य सितंबर माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिससे रेलवे स्टेशन की भव्यता एवं सुंदरता देखने लायक रहेगी। इस आशय की जानकारी पत्रकार वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने दी यह जानकारी जबलपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने दी। बताया कि हाल ही में शुरू हुई तीनों मेमू और कटनी-बीना के बीच पहले से संचालित मेमू को लेकर यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला है। यात्रियों की मांग को देखते हुए जबलपुर से सिंगरौली के बीच मेमू संचालित करने का प्रस्ताव रेलवे को बोर्ड को भेजा जा चुका है। जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने वाली है। डीआरएम विश्वास ने बताया कि अभी मानिकपुर से सतना, सतना से कटनी, कटनी से इटारसी और कटनी से बीना के बीच चार मेमू क संचालन हो रहा है।
कोच रेस्टोरेंट के साथ फेमिना स्टोर भी खुलेगा।
जल्द ही मदनमहल स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट चालू हो जाएगा। इसके अलावा जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर फेमिना स्टोर खोला जा रहा है। इस स्टोर पर महिलाओं से जुड़ी सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। स्टेशन पर जल्द ही खादी के काउंटर भी खुलेंगे। माल ढुलाई में भी हुआ जबरदस्त काम
डीआरएम विश्वास ने कहा कि जबलपुर रेल मंडल ने किसानों के उत्पाद सहित व्यापारियों और माइनिंग की ढुलाई भी शुरू कर दी है। मालगाड़ियों की औसत गति 58 किमी प्रति घंटे किए जाने से हम कम समय में बुकिंग का माल गंतव्य तक पहुंचा पा रहे हैं। इसके साथ ही मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के इंजनों में अब सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.