सिम्स में की गयी 15 कुष्ठ मरीजों की सफल रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शिविर में चयनित मरीजों का हुआ ऑपरेशन
पॉजिटिव इंडिया:बिलासपुर 25 जुलाई 2019
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिम्स में 15 कुष्ठ रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया है। सिम्स बिलासपुर में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिये विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बिलासपुर के 13ए रायपुर और मुंगेली के 1.1 मरीज की सफल रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की गयी। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के नेशनल कंसल्टेंट डॉ कृष्णमूर्ति कांबले ने उक्त मरीजों का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पश्चात् सभी सिम्स में डॉक्टरों की देखभाल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सिम्स परिसर में आज उक्त कुष्ठ पीड़ितों एवं ऑपरेशन टीम में शामिल स्टॉफ का कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ अलंग ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के लिये कंस्ट्रक्टिव सर्जरी बहुत ही फायदेमंद है। भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित कर अन्य कुष्ठ रोगियों का इलाज कराया जाएगा। कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव समाप्त होना चाहिये। इनके साथ भी अन्य मरीजों की तरह संवेदनशील व्यवहार होना चाहिये। डॉ कांबले ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का उद्देश्य कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का लक्ष्य 2020 तक कुष्ठ रोग को पूरी तरह समाप्त करने का है। विश्व में सबसे ज्यादा कुष्ठ रोगी भारत में हैं और भारत में सबसे ज्यादा कुष्ठ रोगी छत्तीसगढ़ मे हैं। हमें सामाजिक रूप से और चिकित्सीय स्टॉफ को भी इनके साथ भेदभाव समाप्त करना होगा। कार्यक्रम के पश्चात् ऑपरेशन टीम में शामिल चिकित्सीय स्टॉफ को प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉए सिम्स के डीन सहित चिकित्सीय स्टॉफ उपस्थित थे।