

पॉजिटिव इंडिया:गंगटोक,
सिक्किम में रविवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,228 हो गई जबकि इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 403 बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
संक्रमण के नए मामलों में पश्चिम सिक्किम से 11 जबकि पूर्वी सिक्किम से छह नए मामले सामने आए हैं। सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 127 हो गयी है। राज्य में अब तक 31,358 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।
संक्रमण की दर 4.7 प्रतिशत बनी हुई है जबकि ठीक होने की दर 98.3 प्रतिशत है। बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में अब तक 2,70,075 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है, जिसमें से 358 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।