Positive India:Raipur:
मकर संक्रांति की पावन बेला पर श्री लक्ष्मी नारायण मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ विधानसभा रोड, सेमरिया, रायपुर में हुआ। इस अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रशांत नायक ने इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को अपने स्वर्गीय पिता एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री विजय राम नायक को समर्पित किया है। उनकी याद में बाकायदा एक मूर्ति प्रतिष्ठित की गई है ताकि सभी लोग इंस्पायर हो पाए कि किस प्रकार भारत लाखों लाख स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की वजह से ही आजाद हुआ।
इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आईसीयू के साथ दो अल्ट्रा मॉडर्न ओटी कंपलेक्स , पुरुषों के लिए अलग से वार्ड ,महिलाओं के लिए अलग से वार्ड के साथ-साथ नियोनेटल केयर सेंटर स्थापित है
मरीजों की सुविधा के लिए एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध है ।
मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए अलग से कैफेटेरिया की व्यवस्था की गई है ।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर प्रशांत नायक ने बताया कि चूंकि उनके पिता स्वर्गीय श्री विजय राम नायक ने भारत को आजाद करवाने में स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था , इसलिए इस अस्पताल को उन्हीं के आदर्शों पर समर्पित किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इंस्पायर होती रहे ।
श्री लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल की एक खास बात यह भी है कि यहां पर नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग से इन हाउस हॉस्टल की व्यवस्था की गई है ताकि भर्ती मरीजों को 24X 7 सेवा दी जा सके
अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ डॉक्टर खूबचंद बघेल कार्ड से निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।