Positive India:Raipur;9 Aug 2020:
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव २०२० दिन बुधवार १२/८/२०२० को सादगी पूर्वक मनाया जाएगा इस हेतु इस्कॉन के प्रेसिडेंट एच॰ एच॰ सिद्वाथ स्वामी और इस्कॉन फ़ेस्टिवल कमेटी के चेयरमैन राजेश अग्रवाल के नेत्तृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया,
जिसमे यह निर्णय लिया गया की केंद्र और राज्य सरकार के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा ,इस बार जन्माष्टमी का भव्य आयोजन नही किया जाएगा।
इस्कॉन मंदिर के सेवकों द्वारा १२/८/२०२० को कोई भी भक्त प्रातः से लेकर देर रात्रि तक केवल दर्शनकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे,भक्तो से निवेदन है की किसी प्रकार का प्रशाद फूल या और सामग्री ,चढ़ावे के रूप में ना लावे,,हरि नाम कीर्तन सुबह १० बजे से मंदिर में किया जाएगा जो रात १० बजे तक चलेगा उसके बाद अभिषेक, फिर छप्पन भोग और फिर महा आरती आयोजित की जाएगी।
कोविड-19 को देखते हुआ जन्माष्टमी के दौरान मंदिर में मास्क और सेनेटाइज़ की भी व्यवस्था रहेगी।
सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा पूरे उत्सव का फेसबुक,वाटशॉप ,टेलीग्राम,इंस्टाग्रामइस्कॉन रायपुर फेसबुक पेज,पर लाइव दर्शन,घर बैठे भी दर्शन कर सकते है।
मंदिर के अध्यक्ष ने भक्तजनो से सरकार के नियमो का पालन करने के बात कही है।
यह जानकारी इस्कॉन प्रचार प्रसार समिति के दिलीप केडिया राजेंद्र पारख ने दी।
मीटिंग में प्रमुख रूप से जनार्दन दास, सुलोचन प्रभु, पवन सचदेव, शुभम अग्रवाल, पंकज मिश्रा और राकेश अग्रवाल,जगन्नाथ प्रभु,एवं मन्दिर के सेवक उपस्थित थे।