www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार ‌ के शिशु वाटिका में शिशु नगरी का आयोजन

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 20/01/2025 दिन सोमवार को शिशु वाटिका में शिशु नगरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र फौजदार (समिति सदस्य ) विशेष अतिथि श्री रामकुमार वर्मा (शिशु वाटिका के प्रांतिय प्रमुख) अध्यक्ष श्री श्रेणिक देशलहरा जी ( समाज सेवी ) , श्री अश्वनी बानी (पूर्व अभिभावक) श्रीमती ज्योति अग्रवाल ( अभिभावक ) श्रीमती रमा यादव (समाज सेवी), श्रीमती सपना सिंग (समाज सेवी ) ,डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा (विद्यालय के प्राचार्या) उपस्थित थे ‌।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके बाद शिशु वाटिका के भैय्या बहनो का विविध वेशभूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, भैय्या बहनो का खेल एवं अभिभावक माताओ का खेल पंचगोटा, फुगड़ी आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय आने वालो को अतिथियो के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में शिशु वाटिका के 12 आयाम का प्रदर्शनी लगाया गया एवं हमारे सहयोगी का प्रदर्शनी भी लगाया गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 50 अभिभावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्या डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा ने समस्त अतिथियो , कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त भैय्या बहनो एवं इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफलता प्रदान करने वाले विद्यालय के आचार्य एवं दीदीयो को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के साथ समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.