www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शिक्षक से एसपी बने भोजराम पटेल के संघर्ष की कहानी पढ़ई तुहार दुआर के साप्ताहिक वेबिनार में

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर,12 जनवरी 2021
आगामी 16 जनवरी शनिवार को 11 बजे से आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के साप्ताहिक वेबिनार में विशेष अतिथि शिक्षक के रूप में गरियाबंद के एस.पी. भोजराम पटेल बच्चों से रू-ब-रू होंगे। एस.पी. पटेल आई.पी.एस. चयनित होने से पहले शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ थे। श्री पटेल की रूचि अध्ययन-अध्यापन में शुरू से रही है। एस.पी. श्री पटेल वेबिनार के माध्यम से स्कूली बच्चों को अपने प्रारंभिक जीवन से लेकर शिक्षाकर्मी और आई.पी.एस. बनने के सफर की संघर्ष गाथा बताकर बच्चों को कैरियर निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉ. आलोक शुक्ला का कहना है कि वेबिनार के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली एवं सफल व्यक्तित्व से स्कूल बच्चों को रू-ब-रू कराने का अभिनव प्रयोग पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से शुरू किया गया है। इससे स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। बच्चों के लिए 20-20 मिनट के तीन भाग में संघर्ष की यात्रा को बताया जाएगा। गौरतलब है कि किसान परिवार में जन्मे श्री भोजराम पटेल आई.पी.एस. अधिकारी बनने से पहले शिक्षाकर्मी के तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे। मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया और आज आई.पी.एस. अधिकारी है। तीन भाग में बने इस विशेष वेबिनार को प्रति शनिवार 11 बजे पीटीडीसीजी यू-ट्यूब चैनल में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा। इस वेबिनार को तैयार करने में श्री भोजराम पटेल ने खूब मेहनत की है। वेबिनार से जुड़ने के लिए लिंक ीजजचेरूध्ध्लवनजनण्इमध्बत्ळगफिवीक्छम् है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.