

पॉजिटिव इंडिया: बिलासपुर;
कोरोना के बाद हर वर्ग किसी न किसी समस्या का सामना कर रहा है। छात्र वर्ग २ साल तक शिक्षा व शिक्षा के माध्यम से वांछित रहा। कोरोना के बाद कई छात्र-छात्राए आर्थिक स्थिति के कारण भी अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में असमर्थ है। ऐसे में रेडियंट अकैडमी बिलासपुर ने सभी वर्ग के छात्रों के लिए शानदार पहल कर रहा है।
रेडियंट अकैडमी बिलासपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को 5% से लेकर 50% तक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। छात्रों को छात्रवृत्ति उनके द्वारा अर्जित प्राप्तांको के आधार पर निर्धारित होगा। परीक्षा 100 अंक का होगा जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसकी अवधि 1:30 घंटे होगी। परीक्षा का माध्यम ऑफ़्लाइन रखा गया है। परीक्षा का आयोजन 5 सितमबर , समय- 4:00 बजे स्थान- हेल्थ एंड वॉच जिम , साइंस कॉलेज के पास सीपत रोड , सरकंडा में निर्धारित किया गया है।
रेडियंट अकैडमी के संस्थापक आशीष राठौर का कहना है कि कोरोना के समय कोचिंग संस्थाओं और छात्रों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हमें बहुत से ऐसे छात्रों का फ़ोन आया जिन्होंने अपनी समस्या बताई , वे पैसा देने में असमर्थ है लेकिन वे पढ़ना चाहते है। इसे देखते हुए हम एक छोटा सा प्रयास कर रहे है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से कोई छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। साथ ही मैं अपील करता हूँ अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा में भाग लेकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाए।
अधिक जानकारी के लिए आप 94790 74701 इस no पर फ़ोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.।