www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड वेक्सीनेशन के लिये 8 जनवरी तक करवा सकेंगे पंजीयन

सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिये देनी होगी जानकारी

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:रायगढ़, 7 जनवरी 2021
कोविड-19 वैश्विक महामारी के वर्तमान परिवेश के अंतर्गत आने वाले दिवसों में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाना है। इस हेतु 4 जनवरी को रायगढ़ जिले में तीन जगह पर मॉक ड्रिल भी किया गया था। चूंकि कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी का किया जाना है, इस हेतु समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों के उपलब्ध 14758 लोगों का को-विन पोर्टल में नाम दर्ज किया जा चुका है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारी से अपील की है कि कि अपने संस्था के छूटे हुये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नाम अनिवार्य रूप से 8 जनवरी 2021 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भगवानपुर रायगढ़ में को-विन पोर्टल मं नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करवायें। तय अवधि के पश्चात पोर्टल में नाम दर्ज नहीं किया जायेगा। बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन के बाद में वैक्सीनेशन संभव नहीं होगा। इसके लिये कार्यकर्ता को अपने कार्य क्षेत्र व संस्था से जुड़ी जानकारी देनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.