www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी,

सेंसेक्स 85 अंक मजबूत

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: मुंबई, 18 जुलाई (भाषा)
शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। बैंकिंग तथा आईटी शेयरों में बढ़त से बंबई शेयर का सेंसेक्स और 85 अंक चढ़ गया।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 84.60 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 39,215.64 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 203 अंक ऊपर नीचे हुआ। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 39,284.73 अंक का उच्चस्तर तथा 39,081.14 अंक का निचला स्तर भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.90 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,687.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,706.65 अंक के उच्चस्तर तक गया और इसने 11,651.15 अंक का निचला स्तर भी छुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और टीसीएस 2.31 प्रतिशत तक के लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर पहली तिमाही के नतीजों से पहले येस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 5.25 प्रतिशत की गिरावट आई। ओएनजीसी, मारुति, बजाज आटो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स में 1.64 प्रतिशत का नुकसान रहा।
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, व्यापार युद्ध को लेकर ताजा चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में नरमी का रुख रहा। भारतीय बाजारों के लिए अभी किसी तरह के संकेतकों का अभाव है। बाजार पहले ही कमजोर तिमाही नतीजों को स्वीकार कर चुका है। हालांकि, बाजार को अब ब्याज दरों की कटौती उम्मीद है। हालांकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.15 प्रतिशत का नुकसान रहा।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की गिरावट में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे के नुकसान से 68.81 प्रति डॉलर पर चल रहा था।
इस बीच, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.71 प्रतिशत चढ़कर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.