www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव प्रारंभ

Annual Sports starts in Shantiniketan

Ad 1

Positive India:Raipur:
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल चंगोराभाटा रायपुर में दिनांक  19/12 /2019 को वार्षिक खेल महोत्सव का प्रारंभ विद्यालय के संचालक मुकेश गुप्ता एवं प्राचार्य बंसीलाल द्वारा माता सरस्वती देवी की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय मे कक्षा नर्सरी से 12वीं के विद्यार्थीयों ने भरपूर ऊर्जा के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया । विद्यार्थी अति उत्साहित नजर आ रहे थे ।

Gatiman Ad Inside News Ad

कार्यक्रम को चार सेक्शन मे संचालित किया गया। प्री प्रायमरी , प्रायमरी, मिडील, हाई व हायर सेकेण्डरी ग्रूप मे प्रतियोगिता आयोजित की गयी। स्कूल के प्राचार्य बंशीलाल जी, उप प्राचार्य अनुराग , सुपरवाइज़र नंदनी शर्मा,प्रभारी शिक्षिका मंजू सेन, सुषमा , प्रदीप , पुजा, माया , चित्रा , शालु , अनामिका, वरना, पूर्णिमा, मीना , रीता , उमेश सर, राकेश सर, मुकेश सर उपस्थित रहे। खेल महोत्सव कार्यक्रम का संचालन शिक्षका श्रीमति मंजू सेन के द्वारा किया गया।

Naryana Health Ad

विजेताआओं के नाम
प्रायमरी सेक्शन – सिंपल रेस:
आशिश पोर्ते प्रथम , मयंक यादव द्वितीय ,
फ्राग रेस-चांदनी जगत प्रथम, द्वितीय रीही यादव
जंपिंग गेम-नेस्ती कुरव प्रथम ,रोकन चक्रधारी द्वितीय

प्रायमरी सेक्शन – सिंपल रेस- (1 – 2 ):
मोहित साहु प्रथम, हर्ष सेन द्वितीय।
सिंपल रेस- (3 – 5 ):
सुजल तिवारी प्रथम, कुनाल साहु द्वितीय।
थ्रीलेग रेस – (1 – 2 ):
सोनाक्षी व गुंजन प्रथम,मोहित साहु व हर्ष सेन द्वितीय।
थ्रीलेग रेस – (3 – 5 ):
तारेन्द व शुभम द्वितीय।

मिडील सेक्शन- म्यूसिकल चेयर रेस:
सिद्धांत सेन प्रथम शिवानी विश्वकर्मा द्वितीय
थ्रीलेग रेस – प्रथम आशिश व मेहूल , सृष्टि व शिवानी द्वितीय।

हाई व हायर सेकेण्डरी ग्रूप मे म्यूसिकल चेयर रेस:
राज यादव प्रथम दीपिका एकका द्वितीय
थ्रीलेग रेस – प्रथम नवीन पटेल व अनुराग , ईशा पटले व श्रेया द्वितीय।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.