www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल मे17वें स्थापना दिवस के साथ छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया,
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, बाजार चौक, चंगोराभाठा ,रायपुर में दिनांक 20 जुलाई को 17 वां स्थापना दिवस एवं नए सत्र 2023 24 का छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मुकेश गुप्ता जी एवं ज्योति गुप्ता मैडम शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बोरियाकला के डायरेक्टर श्री नितिन गुप्ता जी एवं श्रीमती सौम्या गुप्ता मैडम ने आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूली विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर एवं तिलक लगाकर मुख्य अतिथियों का वेलकम किया । मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया । नवगठित छात्र संघ के विद्यार्थियों ने बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया ।

स्कूल के संचालक ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी गुप्ता जी का शिक्षा के प्रति मुख्य उद्देश्य था कि शिक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों को जीवन के व्यवहारिक ज्ञान के साथ सामाजिक अच्छाइयों एवं बुराइयों से भी अवगत कराना है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु मुकेश गुप्ता ने 20 जुलाई 2007 को शांति निकेतन पब्लिक स्कूल , चंगोराभाठा, रायपुर में स्कूल की स्थापना की। स्कूल का लक्ष्य है कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ मानसिक एवं बौद्धिक विकास निरंतर हो इस हेतु निरंतर स्कूल कार्यरत है आप सभी के अमूल्य एवं सतत सहयोग से ही हमने इसे पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करने का प्रयास किया है ।
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में नवगठित छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कक्षा बारहवीं से प्रणव बिसेन एवं रोशनी यादव स्कूल के हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल बने। इसी प्रकार से डिसिप्लिन हेड कल्चरल हेड एक्टिविटी हेड स्पोर्ट्स हेड हाउस इंचार्ज एवं क्लास मॉनिटर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया ।
स्कूल कैंपस में बैठे हुए अभिभावकों के मनोरंजन हेतु स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के अंत में सभा में बैठे हुए अभिभावकों दर्शकों एवं विद्यार्थियों का संचालक श्री मुकेश गुप्ता जी ने अभिवादन व्यक्त किया स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल कैंपस में केक काटकर सेलिब्रेट किया एवं कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी अभिभावकों दर्शकों एवं विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.