www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन महाविद्यालय में वार्षिक खेल का अंतिम दिन

क्रिकेट एवं वॉलीबॉल में दानेश्वर टीम का रहा बोल वाला, विनय को गया मैन ऑफ द मैच

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर,

Gatiman Ad Inside News Ad

शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में वार्षिक खेल महोत्सव 2024 के तीसरे दिन का आगाज महाविद्यालय के एमडी मुकेश गुप्ता , प्रिंसिपल डॉक्टर देवहुती तिवारी, कॉलेज प्रभारी बंसीलाल सुर्गे एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ अनिरुद्ध तिवारी की उपस्थिति में वॉलीबॉल, रंगोली, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर रेस, बॉयज क्रिकेट मैच, प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
त्रिदिवसीय स्पोर्ट्स हेड असि प्रोफेसर अजय पटेल एवं असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश साहू एवं कार्यक्रम डे इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीपघोष के मार्गदर्शन में आज की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
आज की प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दानेश्वर साहू ग्रुप विनर , रनरअप के रूप में अंकित पटेल ग्रुप ने साथ निभाया।
आज पंडित रविशंकर शुक्ल ग्राउंड में बॉयज क्रिकेट मैच में क्रिकेट विजेता टीम का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। क्रिकेट के इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप घोष ,अजय पटेल एवं योगेश साहू के मार्गदर्शन में क्रिकेट विजेता टीम दानेश्वर (कप्तान) एवं टीम रही। टीम में प्रियांशु ,कुलेश्वर, पंकज यादव, निखिल, अजय, विनय ,भेकराम ,समीर उपस्थित थे । मैन ऑफ द मैच विनय को गया।

Naryana Health Ad

म्यूजिकल चेयर रेस में इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियंका चंद्राकर एवं योगेश साहू द्वारा स्टूडेंट्स ने बहुत एंजॉय किया। म्यूजिकल चेयर बॉयज में विनर धनंजय साहू बीकॉम फर्स्ट ईयर से एवं रनर इशांत शर्मा (आईटी फर्स्ट सेमेस्टर) के छात्र रहे। म्यूजिकल चेयर गर्ल्स में विनर रही वर्षा शर्मा (बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर) एवं वेनू पुनेश्वरी रनरअप (एमएससी)

रंगोली के इंचार्ज डॉ अल्का मिश्रा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर शिखा शर्मा के मार्गदर्शन में पारंपरिक लोक कला एवं स्वच्छ भारत अभियान विषय पर आधारित फ्री हैंड आकर्षक रंगोली मे कई कलर उपयोग करके के रंगोली छात्राओं ने बनाई । रंगोली प्रतियोगिताओं की स्वच्छ भारत अभियान मिशन की विनर रश्मि पंकज बीएससी सेकंड ईयर बायो की छात्रा रही रनर अप में आरती देवांगन ने अपना स्थान बनाया। लोक कला मैं सपना माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा रागनी, रुद्राणी, वेणु पुनेश्वरी काफी आकर्षक रंगोली प्रस्तुत की ।
मेहंदी प्रतियोगिता में इंचार्ज के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर सुरभि शर्मा एवं पूर्णिमा पटेल थे इस प्रतियोगिता में विनर रही बबली सोनकर (बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर) प्रथम रही ! यास्मीन बानो (बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर) द्वितीय स्थान लिया। वर्षा साहू (बीकॉम फर्स्ट ईयर ),मुस्कान, देवकी छात्राओ ने आकर्षक मेहंदी लगाई।
इस प्रतियोगिता में असिस्टेंट प्रोफेसर दीक्षा ठाकुर हर्षिता सिंह ख्याति वर्मा , पूजा हरिहरनो , पूर्णिमा आदि समस्त स्टाफ पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.