www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में वसंतोत्सव मनाया गया

Ad 1

Positive India, Raipur, 1 February 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय, चांगोराभाटा, रायपुर में आज बसंत पंचमी का पर्व उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ पीले वस्त्र पहनकर कैंपस में एकत्रित हुए यह बसंत पंचमी पर्व का दिन खासकर विद्यार्थियों के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती से अपने सुखद जीवन का आशीर्वाद लेते हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ताकि विद्यार्थी आने वाले सभी प्रकार की परीक्षा में पास हो सके।

 कार्यक्रम की शुरुआत संचालक महोदय मुकेश गुप्ता जी , प्राचार्य बंसीलाल सूर्गे व उपप्राचार्य अनुराग खम्परिया ने सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना “हे शारदे मां…” का गान करते हुए माता को स्मरण किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्राध्यापकगण समस्त विद्यार्थी , विद्यार्थियों के पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

सभी विद्यार्थी ने बारी बारी से सरस्वती मां की वंदना की और अपने आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद लिया। बसंत पंचमी के पर्व में पीले वस्त्रों का एक अलग महत्व होता है इसलिए सभी पीले वस्त्र में उत्सव में उपस्थित हुए। स्कूल के छात्र- छात्राओं ने शाला प्रांगण में सुंदर रंगोली बनाई और रंग-बिरंगे पुष्पों एवं गुब्बारों द्वारा स्कूल प्रांगण को सजाया गया।
 कार्यक्रम में स्कूल के नंदिनी शर्मा, शिक्षिका मंजू सेन, शिक्षिका वीणा और पूजा टेंभरे, अनामिका एवं प्रदीप सर, मीना मैम, चित्रा मैम, सुषमा मैम , पूर्णिमा मैम, शालू मैम, राकेश सर, उमेश सर, मुकेश सर व महाविद्यालय के प्राध्यापकगण अमिता झा , डॉ.अल्का मिश्रा, किरण देवांगन, प्रतिभा वर्मा , कमलश्वरी साहू, मुकेश शर्मा , खोमेश्वरी साहू, उपमा सोनवानी, श्रद्धा वैष्णव, व तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे ।
सरस्वती पूजा के इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और बसंत पंचमी के इस पावन पर्व को और अधिक उत्साह से मनाया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों में “सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी” श्लोक और “हे शारदे मां हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां” गीत गाए गए। जिससे शाला प्रांगण भक्ति में हो गया इसी श्रृंखला में विद्यार्थियों ने “कान्हा सो जा जरा” , “मुख मुरली बजाए ” और सरस्वती वंदना पर नृत्य भी प्रस्तुत किए।

 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभी ने प्रसाद स्वरूप भोजन श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया ।
                      

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.