www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन महाविद्यालय के छात्रों ने ’14वी सीनियर नेशनल चॉकबाल प्रतियोगिता ‘मे जीती बाजी

देशमुख कुर्रे एवम अनुराग भटपहरी ने किया महाविद्यालय को सम्मानित

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया रायपुर
शांतिनिकेतन महाविद्यालय, चंगोराभाठा, रायपुर के कक्षा बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्र देशमुख कुर्रे एवम अनुराग भटपहरी का चयन 14वी सीनियर नेशनल चॉकबाल प्रतियोगिता , असम, दिनाक 3 दिसंबर 2023 से 5 दिसंबर 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से इनका चयन होने पर एवम छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर शांतिनिकेतन महाविद्यालय की ओर से इनको बधाईयां एवम भविष्य में अग्रसर होने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।
प्रतियोगिता में चयनित होकर इन्होंने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इसके पहले भी ये दोनो खिलाड़ी 2022 में आयोजित 13वी नेशनल चॉकबाल प्रतियोगिता , उत्तर प्रदेश में चयनित होकर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर के डायरेक्ट मुकेश गुप्ता जी , प्राचार् बंशीलाल सुर्गे एवम अन्य सभी प्राध्यापको ने इन दोनो खिलाड़ी को प्रतियोगिता में चयनित होने पर एवम छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत बहुत बधाई ,अपनी शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.