

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
आज शांतिनिकेतन महाविद्यालय चांगोरा भाटा रायपुर द्वारा विज्ञान एवं चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में सूक्ष्म जीव विज्ञान की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए विज्ञान परिषद कार्यक्रम के तहत एमएससी माइक्रोबायोलॉजी और बी.एससी अंतिम वर्ष के छात्रों ने मोबा में स्थित ‘ट्रू डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब’ में मशीनरी एवं उपकरणों के ज्ञान हेतु दौरा किया गया।
प्रोफेसर उपमा सोनवानी, डॉ अलका मिश्रा और प्रोफेसर दीक्षा ठाकुर ने सभी छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित मशीनरी की जानकारी दी.
लैब तकनीशियनों ने लैब में इलेक्ट्रोफॉरेसिस मशीन, पूर्ण हार्मोनल परीक्षण मशीन, जैव रसायन विश्लेषक, पूर्ण हाइग्रोग्राम मशीन, इनक्यूबेटर, सेंट्रीफ्यूज, गर्म हवा ओवन, उच्च शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स माइक्रोस्कोप आदि के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गया।
सभी विद्यार्थियों को बैक्टीरिया, सिकल सेल, ब्लड सेल्स की स्लाइड इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप से पहचानने और वर्गीकृत करके दिखाया गया । सेंट्रीफ्यूज मशीन द्वारा रक्त से सीरम को कैसे अलग किया जाता है, इसे भी सभी छात्रों ने लाइव देखा.