Positive India:Raipur:शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय, चंगोराभाठा, रायपुर में दिनांक 14/11/2019 दिन गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर आंनद मेला का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। आनंद मेला में स्कूल और कॉलेज के सभी विद्यार्थियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में सभी स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों में अपनी कड़ी मेहनत से विज्ञान के वर्किंग मॉडल्स बनाये और अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल एवं कॉलेज के संचालक मुकेश गुप्ता एवं संचालिका ज्योति गुप्ता तथा प्रभारी प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे द्वारा रिबन काट कर किया गया।
मेला की मुख्य खासियत बहुत सी खाने की चीजे और झूले होते हैं। शांतिनिकेतन स्कूल प्रांगण में भी फूड ज़ोन बनाया गया जिसमें चाट-गुपचुप , भेल , कचोरी, दही बड़ा, फरहा , इडली-दोसा, समोसा, आलू चाप, चाऊमीन, दाल बाटी चूरमा जैसे बहुते स्टॉल लगये गए। और छोटे बच्चों के लिए जुम्प्पिंग झूले लगाए गये।
विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल से कक्षा 1 से 12वी तक के छात्र-छात्राओं ने अपने विषय अनुसार शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल बिल्डिंग का मॉडल बनाया, सेव ट्री, ज्वालामुखी, वाटर क्लीनिंग मशीन, हार्ट पंप, विलेज इन्विरोमंत, ज़ू फारेस्ट, अल्फाबेट्स एंड नंबर सिस्टम आदि मॉडल्स प्रस्तुत किये तथा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के वर्किंग मॉडल्स प्रदर्शित किये इसमें जीवन का उद्भव, शवसन की क्रिया विधि एवं जीवन का विकास,कृषि तकनीक, मेडीसनल प्लांट कल्टीवेशन, मॉल के अंदर लिफ्ट सिस्टम, क्लॉक विथ मैथ्स फार्मूला, प्रोजेक्टर, एयर कूलर, एयर फ़िल्टर मशीन और बायोसाइंस से भी एक मॉडल प्रस्तुत किये गये।
आनंद मेला के कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल बंशीलाल सुरगे एवं वाइस प्रिंसिपल अनुराग खम्परिया, हेड ऑफ डिपार्टमेंट अनिरुद्ध तिवारी, सुपरवाइजर नंदनी शर्मा एवं समस्त स्कूल व कॉलेज के स्टाफ द्वारा मेले को ऑर्गनाइज किया गया और उनकी देख रेख में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।