शांतिनिकेतन स्नानोकोत्तर महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
पॉजिटिव इंडिया:रायपुर ;
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, बाजार चौक, चंगोराभाठा ,रायपुर में दिनांक 25 अगस्त को माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी इंडिया द्वारा रंगोली की नेशनल प्रतियोगिता विषय “वायरस डिसीज”पर प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के एमडी मुकेश गुप्ता जी के द्वारा शुभारंभ किया गया।
प्रिंसिपल बंसीलाल सुर्गे, वाइस प्रिंसिपल अनिरुद्ध तिवारी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा ।
इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट से प्रो उपमा सोनवानी एवं प्रो दीक्षा ठाकुर एवं डॉ.अलका मिश्रा के मार्गदरशन में “वायरस डिजीज” पर हेपेटाइटिस बी ,कोरोनावायरस ,कंजेक्टिवाइटिस आदि वायरस संबंधित रोगों के प्रिकॉशन एवं प्रीवेंशन आदि पर स्नातक एवं स्नानकोत्तर छात्र एवं छात्राओं ने बड़ी खूबसूरती से अलग-अलग रंगोलिया बनाई।
इस प्रतियोगिता में कॉलेज के समस्त स्टूडेंट के साथ प्रोफेसर रागनी, प्रो. घोष, प्रो सुरभि शर्मा ,प्रो. अजय पटेल ,प्रो. पूनम प्रकाश प्रो.योगेश साहू , प्रो, सुषमा साहू , श्रीमती नंदनी शर्मा, पूजा साहू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।