www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

शांतिनिकेतन महाविद्यालय की छात्राओं ने युवा उत्सव-2019 में बिखेरे राजस्थानी फोक डांस के रंग

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर 9 नवंबर 2019,

शांतिनिकेतन महाविद्यालय, चंगोराभाठा, रायपुर के छात्र छात्राओं ने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय युवा उत्सव-2019 में अपनी प्रतिभा दिखाई। महाविद्यालय के संचालक श्री मुकेश गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य श्री बंशीलाल सुर्गे ने इस तीन दिवसी युवा उत्सव-2019 के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और श्रीमती अमिता झा के सानिध्य में सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की तैयारी की।
   इस युवा उत्सव 2019 में वि. वि. से संबद्ध सभी कॉलेजस के विद्यार्थी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, वाद्य-यंत्र और वाद-विवाद प्रतियोगिता में पार्टिसिपेशन के लिए फॉर्म जमा किया । इस युवा उत्सव के कार्यक्रम में बुधवार को समूह नृत्य के लिए क्लासिकल और फोक डांस का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की निधि शर्मा , इंदुमति देवांगन , हर्षिता सिंह , अंकिता सोनकर और वैभवी सोनी के ग्रुप ने राजस्थानी फोक सॉन्ग कि रीमिक्स में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया। राजस्थानी फोक सॉन्ग की थीम पर उन्होंने वेशभूषा पहनकर नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया । युवा उत्सव-2019 के गुरुवार के कार्यक्रम नी गायन-वादन की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बने चढ़कर भाग लिया वाद्ययंत्र में सुमित गटकरी, अरुण खलखो, और भावेश साहू ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें सुमित गटकरी ने गिटार से, अरुण खलखो और भावेश साहू ने प्यानो से देश भक्ति गीत का परफॉर्मेंश दिया । इसी श्रृंखला में इस दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें महाविद्यालय से श्रेया पांडे ने पार्टिसिपेट किया और अपनी वाक्य शक्ति का प्रदर्शन किया ।

                   

Leave A Reply

Your email address will not be published.