www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रांतीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करेगा श्रीलंका

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India Delhi 28 May 2021

चीन के सिनोफार्म टीके के साथ श्रीलंका बृहस्पतिवार से कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रांतीय स्तर पर शुरू करेगा।
सेना प्रमुख और कोविड-19 रोकथाम अभियान के प्रमुख शावेंद्र सिल्वा ने बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को चीन के सिनोफार्म टीके की 600,000 खुराकों की ताजा खेप प्राप्त की।
सिल्वा ने कहा,बृहस्पतिवार से कुरुनेगाला, गाले और मतारा में टीकाकरण अभियान शुरू होगा।
श्रीलंका में बुधवार रात तक 1,461,696 लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली जबकि 343,976 ने टीके की दूसरी खुराक ली।
श्रीलंका ने भारत से जनवरी में तोहफे के तौर पर मिले कोविशील्ड के 500,000 टीकों के साथ अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया था।
बाद में श्रीलंका को तोहफे के तौर पर चीन के सिनोफार्म और रूस के स्पुतनिक वी टीके मिले थे।
श्रीलंका में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 172,277 मामले आए जबकि 1,298 लोगों ने जान गंवा दी।
साभार पीटीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.