

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 5 सितंबर 2021 दिन रविवार को शिक्षक दिवस मनाया गया स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया । स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर , एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया । प्राचार्य बंसीलाल सूर्गे एवं वाइस प्रिंसिपल श्री ऋषभ गुप्ता स्कूल की प्रभारी श्रीमती नंदिनी शर्मा ने सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्य जी के द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष पर अपने छात्र हित के उद्बोधन में कहा कि शिक्षक एक अनुशासित व्यक्ति होता है और यही शिक्षक भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाले निर्माता होते हैं हमारे जीवन में सर्वप्रथम हमारी शिक्षक हमारी मां होती है जो कठिन से कठिन समय में हमेशा हमारे साथ होती है और हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है।
इसके पश्चात सभी शिक्षकों ने बारी बारी से विद्यार्थियों को आने वाले उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । विभिन्न प्रकार के गेम्स अपने टीचर्स के लिए रखे थे।
कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी उपस्थित थे ।कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।