पॉजिटिव इंडिया: रायपुर ,29 अगस्त 2019,
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय, चंगोराभाठा, रायपुर में दिनांक 28 अगस्त 2019 दिन बुधवार को सेमीनार हॉल में स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने एवं ट्रैफिक सिग्नल के बारे में विस्तार से जानकारी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दी गई
यातायात नियमों एवं सिग्नल की जानकारी प्रदान करने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में टी.के. भोई पुलिस ट्रैफिक (पुलिस राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) ,ए.एस.आई.,नरेंद्र सिंग, ट्रैफिक वार्डन एस. आर. यादव एवं ध्वजाराम उपस्थित हुए। महाविद्यालय एवं स्कूल के संचालक मुकेश गुप्ता, प्रिंसिपल बंसीलाल सर्गे, अनिरुद्ध तिवारी, स्कूल वॉइस प्रिंसिपल अनुराग खम्परिया, स्कूल सुपरवाइजर नंदिनी शर्मा एवं स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रभारी गण तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया ।
स्कूल में दोपहिया वाहन नहीं लाने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। स्कूल बस, फुला, स्कूल ऑटो में स्पीड गवर्नर लगाना, ड्राइवर व हेल्पर शराब का सेवन न करें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही।
वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना, बिना लाइसेंस वाहन नही चलाना, इत्यादि जानकारी दी गई। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को ट्रैफिक सिग्नल से संबंधित निशान, कलर व संकेत की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इसके अलावा स्कूल एवं कॉलेज में होने वाले पेरेंट्स मीटिंग के माध्यम से ट्रैफिक के संबंध में जागरूकता लाने की कोशिश करने की बात कही गई ।