

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर;
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय बाजार चौक, चांगोराभाटा रायपुर में दिनांक 13 जनवरी 2022 दिन गुरुवार को कोविड-19 का 15 से 18 वर्ष के आयु के छात्र छात्राओं का टीकाकरण शिविर का आयोजन स्कूल कैंपस में किया गया टीकाकरण शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से भेजी गई टीम के द्वारा संस्था में टीकाकरण किया गया 45 छात्र छात्राओं को 15 से 18 वर्ष को वैक्सीनेशन का पहला टीका लगाया गया इसके साथ ही को वैक्सीन का पहला व दूसरा टीका को भी सेंड का पहला व दूसरा टीका एवं बूस्टर डोस लगाए गए
Covid-19 के नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों ने मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना आधार कार्ड दिखाकर शिविर में टीका लगवाया टीका लगवाने के बाद विद्यार्थियों को कुछ समय कैंपस में ही रुकने की हिदायत दी गई एवं सुरक्षित रहने के तरीके विद्यार्थियों को बताए गए।
इस मौके पर स्कूल एवं महाविद्यालय के संचालक श्री मुकेश गुप्ता जी प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे, इंचार्ज अनिरुद्ध तिवारी ,शिविर प्रभारी ,नंदिनी शर्मा, मंजू सेन, प्रोफेसर रागनी पठारी एवं समस्त स्कूल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक तृतीय वर्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।