www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दें : हाईकोर्ट

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:प्रयागराज;5 जुलाई 2020:
उत्तर प्रदेश,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2015 में ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए विज्ञापन निकाले थे, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ज्वाइन ना करने पर पद रिक्त ही रह गए । पद आरक्षित कोटे के हैं, इसीलिए उन्हें अन्य अभ्यर्थियों द्वारा नहीं भरा जा सकता है । याची समरजीत सिंह व 21अन्य याचियों ने कोर्ट से निदेशक,पंचायती राज के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। याची का कहना है कि रिक्त पद प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाएं । सेवा चयन आयोग के अधिवक्ता सौरभ त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि आयोग द्वारा प्रतीक्षा सूची 9/01/2020 को ही तैयार कर ली गई है । सूची उत्तर प्रदेश पंचायत सेवक सर्विस रूल 1978 के नियमानुसार तैयार की गई है और सूची में केवल याची संख्या 2,8,10 क्रमशः अनारक्षित श्रेणी में संख्या क्रम-158 पर, ओबीसी श्रेणी में 101 पर और एससी श्रेणी में 124 पर हैं ।

आयोग के अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की एकलपीठ ने निदेशक, पंचायती राज को निर्देश दिया कि चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र से शीघ्र नियुक्ति दी जाए और शेष याचियों की याचिका खारिज कर दी गई, साथ ही इस आदेश की प्रतिलिपि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व निदेशक, पंचायती राज को 48 घंटों के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा ।
संवाददाता:विनीत दुबे-एडवोकेट,इलाहाबाद हाई कोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.