

Positive India: रायपुर। । कमला मेमोरियल सोसायटी ने रायपुर जिले की स्वीप टीम के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता हेतु “मार्च फॉर वोट” कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री महादेव प्रसाद पांडे, श्री पन्नालाल पंड्या , कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार बसंत वीर उपाध्याय , डा.संजय शुक्ला के साथ स्वाधीनता सेनानियों के उत्तराधिकारी व विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए ।स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने सभी उपस्थित जनों को 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करने एवं अन्य मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया ।शहीद स्मारक से शुरू हुई यह रैली नगर का भ्रमण करते जयस्तंभ चौक से गुजरते हुए मतदान शपथ के साथ समाप्त हुई। रैली में स्वीप कोर टीम के सदस्य व लोक शिक्षण समिति के सहायक कार्यक्रम अधिकारी चुन्नी लाल शर्मा सहित छत्तीसगढ़ संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ ,जिला लोक शिक्षण समिति ,प्रगतिशील यादव महासभा, न्यूज़पेपर एजेंट एसोसिएशन ,प्रातः कालीन भ्रमण व खेलकूद समिति,गोल्डी क्लब, महावीर स्पोर्ट्स, महावीर जयंती उत्सव समिति, लायंस क्लब, महावीर इंटरनेशनल, डायबिटीज केयर सेंटर, कबीर नगर आदर्श आवासीय समिति, शंकर नगर मॉर्निंग वॉक समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल थे।