www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सतनाम संदेश यात्रा और मंत्री गुरु रूद्र कुमार का समाज के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर;23 नवंबर 2020.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की अगुवाई में सतनाम संदेश यात्रा बिलासपुर से कोरबा तक निकली। सामाजिक एकता, भाई-चारा, विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश देने वाली सतनाम संदेश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जन समुदाय द्वारा मंत्री गुरु रूद्रकुमार का कुटीघाट, कोनारमोड़, मुलमुला, नरियरा, बनाहिल, तरौद, अकलतरा के मिनीमाता चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य स्थानों पर समाज के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने फूल-माला और गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने संदेश यात्रा के माध्यम से आपसी भाईचारा, समानता, विश्व शांति, सामाजिक एकता का संदेश दिया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार का अकलतरा के अंबेडकर चौक, ग्राम बरगंवा, कोटगढ़, बम्हनीन, परसाही, करहीडीह, बुचीहरदी, बलौदा, भिलाई, कोरवी, सरई श्रृंगार, डोंगरी, हरदी, खिसोरा और पंतोरा में सतनाम संदेश यात्रा के स्वागत की तैयारी की गयी थी। सतनामी समाज के युवा नृत्य, वाद्ययंत्र आदि के साथ संदेश यात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अकलतरा के अंबेडकर चौक व मिनीमाता चौक पर बाबा साहेब अंबेडकर व जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की प्रथम सांसद मिनीमाता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, श्री रविशेखर भारद्वाज, श्री चोलेश्वर चंद्राकर, नगर पालिका अकलतरा के पूर्व अध्यक्ष श्री खुल्लन सोनवानी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अजीत साहू सहित जिले के गणमान्य नागरिक और समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.