www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राही की फुलझड़ी- गुमराह करते विज्ञापनों पर कटाक्ष

कल ही हमने अपने मेंस अंडरवियर का विज्ञापन एक महिला मॉडल पर फिल्माया है

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajesh Jain Rahi:
शेविंग क्रीम बनाने वाली एक कंपनी ने,
एक महिला मॉडल को फोन लगाया।
लाइन कनेक्ट होते ही अपना नेक इरादा बतलाया-हमारी शेविंग क्रीम के विज्ञापनों में अपने जलवे दिखाइये,
हमारे प्रिय ग्राहकों को रिझाइये,
फटाफट अपनी फीस बताइये।

यह सुन महिला मॉडल चकराई,
थोड़ा सकुचाई, कुछ घबराई और बोली-
माफ कीजिए, मेरी न दाढ़ी है,न मेरी मूँछे निकलती हैं,
स्किन बर्फ सी चमकती है,
शेविंग क्रीम मेरे बोलने से कैसे बिक पाएगी ?
आप का ऑफर सुनकर क्या मेरी दाढ़ी निकल जाएगी ?
यह सुन कंपनी के अधिकारियों ने समझाया-
कल ही हमने अपने मेंस अंडरवियर का विज्ञापन एक महिला मॉडल पर फिल्माया है,
शुक्र है, हमने आपको शेविंग क्रीम के लायक पाया है।
आपको तो बस मुस्कुरा कर इतना कहना है-
आपका दिल, हमारी क्रीम से शेविंग करने वाले,
एक फिल्मी हीरो पर आया है,
इसीलिए तो उसको अपना बॉयफ्रेंड बनाया है।

लेखक:राजेश जैन राही, रायपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.