www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विश्ववंदनीय राष्ट्रीय संत को विनयांजलि देने उमड़ा राजधानी रायपुर का सर्व धर्म समाज

Ad 1


Positive India:Raipur:
विश्व वंदनीय प.पु.राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का सलेखना समाधि विगत दिनों छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ स्थल की पावन भूमि पर हुई उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हेतु सर्व समाज की ओर से विनयांजलि का कार्यक्रम आज रायपुर राजधानी के शहीद स्मारक भवन में सकल जैन समाज के बैनर तले आयोजित किया गया।

Gatiman Ad Inside News Ad

बड़े मंदिर के अध्यक्ष संजय नायक जैन ने बताया की सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की शुरुवात पूज्य गुरुदेव के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर के हुई उसके बाद दीपक व्यास द्वारा मगलाचरण गीत प्रस्तुत किया गया राजधानी के सभी धर्मो गुरुओ द्वारा अपने अपने धर्म के मुख्य धार्मिक वेद मंत्र,अरदास,प्रार्थना,एवं आयात का वाचन कर सर्व धर्म प्रार्थना की गई जिसमे प्रमुख रूप से सिक्ख समाज से दलेर सिंह जी, गायत्री मंदिर से प्रेम चंद जी, ईसाई धर्म से फादर सेबेस्टियन, मुस्लिम समाज से मोबिन खान व फैजल रिजवी, जैन समाज की ओर से ब्रमाहचारिणी सुषमा दीदी, एवं प. सौरभ शास्त्री, उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में आचार्य श्री के जीवन पर आधारित एक चल चित्र वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। विनोद बड़जात्या जी द्वारा आचार्य श्री के जीवन एवम उनकी चर्याओ का परिचय प्रस्तुत किया गया ।विनयांजलि सभा में आज रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ,रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, भा.ज.पा. महासचिव संजय श्रीवास्तव, राजेश्री महत राम सुदर दास,विश्वहिंदु परिषद प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख ,सद्दानी दरबार के युधिस्ठिर लाल जी, सुंदरदास, ऋषभ देव मंदिर ट्रस्ट से विजय काकरिया ,श्रमण संघ से ललित पटवा ,महाराष्ट्र मंडल से अजय काले ,सहज मार्ग से देवनारायण शर्मा, साहित्यकार गिरीश पंकज ,प्रदीप जैन दैनिक विश्व परिवार ,प्रकाश मोदी, निर्देशक पारस चैनल, आर्किटेक्ट मनीष जैन, खंडेलवाल समाज की ओर से कैलाश रारा ,भूपेंद्र कोठडिया छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पधाधिकारी, कैट रायपुर चेप्टर के सदस्य ,विभिन्न व्यापारिक संगठन, साथ ही सभी दिगम्बर जैन मंदिर के पदाधिकारीगण, सकल जैन समाज के सदस्य रायपुर शहर की समाजसेवी संस्था के पधाधिकारी गण ,महिला मंडल, उपस्थित थे ।

Naryana Health Ad

वर्धमान मित्र मंडल देवेंद्र नगर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश रज्जन जैन ने किया तथा समापन प्रियंक जैन यशवंत जैन द्वारा किया गया। आज विशेष रूप से नरेंद्र जैन गुरुकृपा मैनेजिग ट्रस्टी ,संजय नायक जैन अध्यक्ष ,अरविंद बड़जात्या, श्रेयश जैन उपाध्यक्ष ,सनत जैन ट्रस्टी,भरत जैन ट्रस्टी ,विजय जैन उपाध्यक्ष, प्रणीत जैन, सुजीत जैन, राजीव जैन कोटा,पुष्पेंद्र जैन महेंद्र धड़ीवाल, जितेंद्र गोलछा ,नवीन मोदी, अजीत जैन, प्रवीण जैन, राकेश सरावगी ,छगन मुंदड़ा, विजय नायक, अनिल जैन, सतीश जैन , राजेंद्र परख ,नरेंद्र पारख, ,इंद्रकुमार जैन ,मनोज जैन ,सौरभ जैन, संजुनारायण सिंह ठाकुर, शैलेंद्र जैन प्रियेश जैन ,प्रसंग जैन, मुकेश जैन , राजीव जैन ,आनंद जैन, उपस्थित थे ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.