

Positive India:सरहद पार रह रहे और अपने तीर्थ स्थानो के दर्शन की चाह रखने वाले हिन्दू श्रद्धालुओ की इच्छा की पूर्ति पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के द्वारा हो रही है।
इसी अवसर पर 233 हिन्दू यात्री आज शदाणी दरबार पहुचकर नतमस्तक हुए व विश्व के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल BBC के श्री सलमान रावी ने उन्हें कवर कर उनकी भावनाओं व शदाणी दरबार के कार्य को पूरे विश्व तक पहुचाया।
इस अवसर पर परम पूज्य नवम ज्योत ,प्यारे उदय लाल जी का सभी हिन्दू तीर्थ यात्रियों को विशेष स्नेह प्राप्त हुआ। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर अपने हिन्दू साथियो से मिलना व शदाणी दरबार पहुच कर उनके चेहरे पर खुशी देखकर सुखद अनुभव हुआ।
पूज्य गुरुदेव के कार्यो को कोटि कोटि वंदन
जय जय शदाराम।