www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

संविदा शिक्षक हेतु ऑनलाईन आवेदन 29 जून तक आमंत्रित

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया :रायगढ़, 24 जून2021

जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से संविदा शिक्षक हेतु ऑनलाईन आवेदन 29 जून 2021 तक आमंत्रित किये गये है। इस संबंध में जानकारी के लिये जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अवलोकन कर सकते है। प्रथम चरण के लिये अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर पात्र/योग्य उम्मीदवारों की सूची जिले के वेबसाईट में 30 जून 2021 को प्रदर्शित होगी।
रिक्त पदों का जानकारी
व्याख्याता अंतर्गत गणित-1, जीवविज्ञान-3, भौतिकी-5, रसायन-4, सामाजिक अध्ययन-8 एवं वणिज्य में 5 पद रिक्त है। शिक्षक मिडिल स्कूल अंतर्गत अंग्रेजी-3, जीवविज्ञान संकाय-2, गणित संकाय-6 एवं सामाजिक विज्ञान-7 तथा सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल अंतर्गत कला संकाय-9 एवं विज्ञान संकाय के 10 सहित कुल 63 पद रिक्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.