www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सामान्य प्रेक्षक पटनायक ने किया निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री विभूती भूषण पटनायक ने किया निरीक्षण।

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:सूरजपुर
लोकसभा निर्वाचन के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री विभूती भूषण पटनायक ने आज सूरजपुर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र 05 भटगांव मतदान केन्द्र क्रमांक 290, प्राथमिक शाला भवन अजबनगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 291 अजबनगर (ख) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 प्रेमनगर के मतदान केन्द्र 07 शास. प्राथमिक शाला उंचडीह एवं मतदान केन्द्र जयनगर, निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सोनगरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रो में रैम्प, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्थ पाया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह, एस.डी.एम. प्रतापपुर सी.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.बी.सिंह, तहसीलदार नंद जी पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर राजेश सेंगर, बाबू चेरियन एवं श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.