www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने दान की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर 18 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि आगे आकर बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार और उन्हें आवश्यक चिकित्सा संबंधी उपकरण की उपलब्धता बनाए रखने के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संगठन, गणमान्य नागरिक और व्यक्तिगत रूप से राज्य शासन और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने आज महासमुंद जिले में दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की। साथ ही एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सिरपुर ट्रस्ट कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई गई। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में दानदाताओं का सेवा कार्य के लिए आगे आना सराहनीय है। सभी लोगों के सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना कि इस विभीषिका का मिलकर सामना कर सकते हैं। उन्होंने एकजुट होकर किए गए इस प्रयास के लिए सभी को साधुवाद दिया है। इसके अतिरिक्त महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह को दानदाताओं ने पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करायी है। जिसमें पटवारी संघ महासमुंद, सुमीत बाजार व ज्वेलर्स महासमुंद एवं सराफा संघ द्वारा एक-एक तथा चंद्रनाहू कुर्मी समाज के श्री वीरेंद्र चंद्राकर और श्री देवेंद्र चंद्राकर द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष श्री नितेश श्रीवास्तव, सचिव, सराफा संघ अध्यक्ष श्री हेमंत मालू, सुमीत बाजार के संचालक श्री कांतिलाल, नीलमचंद कोचर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.