पॉजिटिव इंडिया:नयी दिल्ली, पांच नवंबर
(भाषा) वाहनों की सम-विषम योजना के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसके कार्यान्वयन की निगरानी की और कहा कि वह शहर की सड़कों पर विषम संख्या वाले वाहनों को देखकर खुश हैं।
परिवहन मंत्री ने सड़कों पर सम-विषम योजना के कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए कई स्थानों का दौरा किया।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘सम-विषम का दूसरा दिन : दिल्ली की सड़कों पर विषम संख्या वाले वाहनों का देखकर खुश हूं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को कार पूलिंग/शेयरिंग को बढ़ावा देना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि पहले दिन यह कवायद ‘‘सफल’’ रही क्योंकि सड़कों पर 15 लाख कारें कम थीं।
यह योजना 15 नवंबर को खत्म होगी।