www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

स्‍वच्‍छतम भारत के लिए दृढ़ संकल्‍प लेने का समय, स्‍वच्‍छतम भारत– अधिक स्‍वच्‍छ, अधिक स्‍वस्‍थ भारत– हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने इन्‍टरैक्टिव एसबीएम– यू पोर्टल डॉक्युमेंटिंग की लर्निंग्‍स को लॉन्च किया

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: Delhi; Oct 02, 2020.

आवासन और शहरी कार्य राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि आज हमने एसबीएम-यू के 6 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अब हमें एक दृढ़ संकल्‍प लेने का समय है कि हम सब मिलकर स्‍वच्‍छतम भारत– एक अधिक स्‍वच्‍छ, अधिक स्‍वस्‍थ भारत के लिए मिलकर काम करें। इसके अलावा हमें इस जन आंदोलन को भी मजबूत करना है कि सभी शहरी भारतीय इसका हिस्‍सा हैं। स्‍वच्‍छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) की छठी वर्षगांठ के समारोह के अवसर पर ‘स्‍वच्‍छता के 6 साल बेमिसाल’ नामक वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें अपने संबोधन में श्री पुरी ने कहा कि जन आंदोलन और जन भागीदारी की यह भावना सामूहिक कार्रवाई की शक्ति है, जो प्रतिस्‍पर्धा की स्‍वस्‍थ भावना से सराबोर है। यह भावना आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के वार्षिक स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण से परिलक्षित होती है। स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 में 12 करोड़ से अधिक नागरिकों ने भाग लिया।हमारे 97 प्रतिशत शहर ओडीएफ हो गए हैं – दुर्गा शंकर मिश्रा
सफाईकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार संगणक जारी किया गया अपने सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों (पीडी/सीटी) को ओडीएफ+बनाने के लिए यू-एलबीएस की सहायता के लिए स्‍वच्‍छता मापक उपकरण जारी किया गया
77 प्रतिशत वार्डों में कचरे के पृथक्‍करण संसाधन हैं, जबकि कुल कचरे के 67 प्रतिशत का शोधन किया जा रहा है, 2014 के 18 प्रतिशत शोधन स्‍तर की तुलना में अब यह लगभग चार गुना अधिक है ,छर्वेक्षण 2020 में 12 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया
स्‍वच्‍छतम भारत के बारे में नये उपायों की रूपरेखा तैयार करने के लिए राज्‍यों/शहरों ने पिछले 6 वर्ष के अनुभवों को साझा किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.