Positive India:Raipur:
जैनो के पावन पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेदशिखर जी को बचाने के लिए रायपुर सकल जैन समाज आज सड़क पर उतर गया।
विदित हो की 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतो की मोक्ष स्थली होने के कारण श्री सम्मेद शिखर जी का कण-कण प्रति एक जैन के लिए पूजनीय वंदनीय है! वर्तमान मे झारखण्ड सरकार द्वारा इस पूज्य स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है इसका पुरजोर विरोध भारत देश के जैन समाज कर रही है इसी कड़ी मे आज राजधानी रायपुर मे सकल जैन समाज द्वारा महावीर कीर्ति स्तम्भ सिटी कोतवाली मे एकत्रित होकर महामंत्र णमोकार मन्त्र का जाप किया गया। जैन सकल जैन समाज के सदस्य श्री संजय नायक जैन ने बताया की झारखण्ड सरकार के इस फैसले को लेकर पुरे देश मे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है सकल जैन समाज का प्रदर्शन आगे भी निरंतर तब तक जारी रहेगा जब तक झारखंड सरकार अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेती है
आज के कार्यक्रम मे सकल जैन समाज रायपुर सें श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट रायपुर ,श्री दिगंबर जैन पंचायत बड़ा मन्दिर ,श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत ,श्री श्रमण संघ ,श्री साधुमार्गी श्रावक संघ, श्री तेरापंथ सभा ,श्री साधुमार्गी स्थानक जैन संघ ,श्री शांत क्रान्त संघ , श्री सौराष्ट्र दसाश्रीमली वर्णिक संध ,श्री सौराष्ट्र विसा श्रीमली जैन मित्र मंडल ,श्री कच्छी वीसा ओसवाल जैन संघ ,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन गुजरात संघ ,श्री ओसवाल ज्ञाति संघ,श्री समर्थ जैन श्रावक संघ,श्री दिगम्बर जैन सेवा समिति डी डी नगर ,श्री दिगम्बर जैन मंदिर टेगौर नगर, ,श्री दिगम्बर जैन मंदिर लाभांडी ,श्री चंद्रप्रभु जैन मन्दिर चूड़ी लाइन, श्री मुनिसुव्रतनाथ जिन मन्दिर अमलतास एवं समस्त सदयस्य गण उपस्थित थे