www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन धर्म गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा एवं गिरफ्तारी की मांग

सकल जैन समाज ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के धर्म गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा एवं उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एक शिकायत सकल जैन समाज द्वारा सी. एस. पी. थाना कोतवाली को दी गयी । जैन समाज ने अपनी शिकायत पत्र में लिखा है,

महोदय जी,

आज बुधवार दिनांक 26 मई 2022 को आदिवासी समाज के आह्वान पर ग्राम तूएगोंदी, थाना गुंडरदेही, जिला बालोद, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर हुए हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था, इसी दौरान मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा अल्पसंख्यक एवं अहिंसक जैन समाज के धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अभद्र, अनर्गल एवं बहुत ही घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए जैन समाज का अपमान किया है।

सारे विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, आपसी प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ाने वाले, जियो और जीने दो का संदेश देने वाले और जगत के सभी प्राणिमात्र के प्रति करुणा भाव धारण करने वाले जैन मुनियों के बारे में ऐसी धारणा रखने वाले और खुले मंच से उनके प्रति ऐसी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले कि मानसिकता का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। अमित बघेल जिन्होंने आज जैन मुनियों के बारे में बहुत ही गंदे गंदे शब्दों का प्रयोग किया है, यह छत्तीसगढ़ राज्य जो कि आपसी प्रेम और सद्भाव के लिए जाना जाता है, के लिए अच्छा सूचक नहीं है और यह बयान इस प्रेम सद्भाव के वातावरण में जहर घोलने वाला कृत्य है। अगर शासन इस प्रकार की कृत्य पर संज्ञान लेकर कार्यवाही नहीं करेगी तो भविष्य में सभी जाति विशेष कर अल्पसंख्यकों को विशेष परेशानी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में इन शब्दों का प्रयोग किसी भी साधु के लिए नहीं किया गया है, यह एक बहुत ही निंदनीय कृत्य है। अमित बघेल द्वारा ना सिर्फ जैन मुनियों के प्रति अपशब्द कहे गए अपितु समय आने पर इंसानों को तक मारकर जीव बलि देने तक कि बात कही गई जोकि सर्व मानव समाज के लिए अपमानजनक है एवं उनकी घिनौनी सोच को दर्शाती है।

सी. एस. पी. थाना कोतवाली से निवेदन है कि इस विषय को बहुत ही गंभीरता से संज्ञान लेते हुए ऐसे निंदनीय कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। जैन समाज जोकि सदा से ही अहिंसक समाज रहा है, ऐसे जैन समाज के खिलाफ ऐसे अनर्गल शब्दों का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है।

सकल जैन समाज मिलकर दिनांक 28.5.2022 को आदरणीय जिलाधीश महोदय के मार्फत छत्तीसगढ़ राज्य के सिपहसालार माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करेंगे कि ऐसे कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए एवं शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

सरकार यदि इस कुकृत्य को रोकने में विफल होती है या किसी भी कार्यवाही में कोई कमी प्रदर्शित करती है तो सकल जैन समाज, भारतवर्ष एकजुट होकर स्वयं से ही इस विषय का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करेगा।

समाज में असाम्प्रदायिकता का माहौल बनाने वाले ऐसे असामाजिक व्यक्ति के खिलाफ सरकार आवश्यक कार्यवाही शीघ्र अगर नहीं करेगी तो समस्त छत्तीशगढ़ प्रदेश के सकल जैन समाज मिलकर बड़े आंदोलन की चेतावनी देकर सडक की लड़ाई को मजबूर होंगे

ज्ञापक:
सकल जैन समाज
राजीव जैन
प्रणीत जैन
प्रचार प्रसार प्रमुख
श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.