www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

संत डॉ युधिष्ठिर लाल जी का पाकिस्तान में हुआ भव्य स्वागत

laxmi narayan hospital 2025 ad
Saint Yudhisther Lal Ji in Pakistan
Positive India;17 December 2020:
पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर,छत्तीसगढ़ से
नवम् पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिर लाल जी के नेतृत्व में भारत के 5 राज्यों से 44 तीर्थ यात्रियों जत्था पाकिस्तान पहुँचा । पाक मे इस धार्मिक जत्थे का शदाणी नगर हयात् पिताफ़ी, सिंध पाकिस्तान में भाई साहब जयराम दास जी (प्रमुख शदाणी सेवा मंडल),
पाकिस्तान वक्फ बोर्ड सह सचिव तारिक़ वज़ीर,फ़राज़ अब्बास साहब,एवं पूरे प्रशाशन द्वारा रात्रि 2 बजे भव्य स्वागत किया गया।

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ द्वारा आज यात्रा के प्रथम दिन पर ध्वजा रोहण ,हवन यज्ञ ,सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गये । इस पावन अवसर पर सिंध, बलोचिस्तान व पंजाब से काफी संख्या में हिन्दू परिवारों ने डॉ युधिष्ठिर लाल जी का दर्शन लाभ लिया ।

यह यात्रा भारत और पाक सरकार के बीच प्रोटोकॉल समझौते तहत प्रतिवर्ष होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.