

Positive India:रायपुर,31 मई 2019
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सहायक प्रोग्रामर के 22 पदों के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा परिणाम के उपरांत विभाग आबंटित करने के लिए 26 फरवरी को आयोजित की गई कांउसिंलिग को निरस्त करते हुए कल 31 मई 2019 को पुनः कांउसिलिंग आयोजित की जा रही है।
मुख्य तकनीकी परीक्षक (सर्तकता) से मिली जानकारी के अनुसार कांउसिलिंग प्रातः 11.30 बजे छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, व्यापम भवन, नार्थ ब्लाक, सेक्टर-19, अटल नगर रायपुर में होगी। पुनः काउंसिलिंग के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों का नाम, अनुक्रमांक एवं अन्य विवरण लोक निर्माण विभाग के बेवसाईट https://pwd.cg.nic.in/ एवं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट https://cgvyapam.choice.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।कांउसिलिंग में अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, जन्मतिथि प्रमाण पत्र हाई स्कूल(10वीं) की अंकसूची, हायर सेकेण्डरी (12वीं) की अंकसूची, अनुभव प्रमाण पत्र एवं संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रमाण पत्रों, समस्त सेमेस्टरों की अंकसूची का मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वयं अथवा राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित छायाप्रतियां तथा ऑनलाईन प्रदर्शित अभ्यर्थी का बायोडाटा सहित (फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित) उपस्थित हो सकते हैं।