

Positive India: Mumbai;
(भाषा) फिल्म हाइवे’,बद्रीनाथ की दुल्हनिया’और‘उड़ता पंजाब’में अभिनय के साथ-साथ गाना भी गा चुकी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म “सड़क 2” के लिए भी अपनी आवाज में एक गीत रिकॉर्ड कराया है। आलिया इस फिल्म के जरिये पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम कर रही हैं। भट्ट दो दशक बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापस आए हैं।आलिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में संगीतकार जीत गांगुली के साथ यह गाना रिकॉर्ड किया।
फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा, जीत गांगुली ने संगीत तैयार कर लिया है और गाने के बोल पर काम अभी चल रहा है। जीत दा आलिया की आवाज की लय को समझना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गाने का हिस्सा रिकॉर्ड करने का फैसला किया। इस गाने के बोल दोबारा महेश भट्ट की निगरानी में लिखे जा रहे हैं।इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट हैं। यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होगी।