www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सबका साथ सबका विकास बनाम मुस्लिम वोट बैंक

अभी तक भाजपा के नाम से ही मुसलमानों मे खौफ पैदा किया जा रहा था ।

laxmi narayan hospital 2025 ad

 Narendra Modi taking oath as PM: Image Credit:Twitter
Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
आज मै उन सभी दलो के लिए लिखना चाहूंगा कि जो राजनीति के खेल मे, धर्म जाति और पिछड़ा दलित देखकर अपनी राजनीति करते है । राजनीति सबके लिए की जानी चाहिए पर दुर्भाग्य से ऐसा होता नही है । इसलिए इस देश मे जितनी भी पार्टियाँ है कोई भी ये नही कह पाएंगे कि हम आम आदमी की राजनीति करते है । सबने अपना वोट बैंक बनाकर उस दायरे मे सीमित कर लिया है । आज का मतदाता जागरूक हो गया है, उसे कहाँ वोट देना है मालूम हो गया है । इसलिए पश्चिम बंगाल मे भी भाजपा ने अठारह लोकसभा में कमल खिला दिया है जहाँ उसका कोई नाम लेवा भी नही था । मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ कर दिया । मैं ये पृष्ठभूमि भारतीय जनता पार्टी और मुसलमान के संबंध के बारे मे लिख रहा हू । अभी तक भाजपा के नाम से ही मुसलमानो मे खौफ पैदा किया जा रहा था । इससे सभी दलो का राजनीतिक हित सध रहा था । और इस खौफ को वे बरकरार रखना चाहते थे । पर ये कितने दिन चलता ? आखिर उसकी भी सीमा खत्म हो गई । भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन मनीषियों का भी बहुत बड़ा योगदान है जिन्होने हवा के विपरीत चलते हुए इस पार्टी को पहचान कर इसमे अपना विश्वास व्यक्त किया । भारतीय जनसंघ के समय से ही जुड़े हुए दिल्ली के स्व.सिकंदर बख्त जनसंघ अल्पसंख्यक राजनीति का चेहरा रहे है । कम संसाधन के बावजूद भी जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी काम किया । जिस समय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी अपने अस्तित्व मे आई तो सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, सुप्रसिद्ध न्यायविद स्व. मोहम्मद करीम छागला ने भाजपा का जहाँ स्वागत किया था वहीं उन्होंने अपने दूर दृष्टि से एक दिन सत्ता मे आने की बात की थी । इतना विश्वास छागला जी को था । उन्होंने उस समय भी भाजपा के उपर विश्वास करने की बात की थी । पर अधिकांश दल ऐसे माहौल को बने देना रहना चाहते थे । अब यह माहौल भी खत्म हो गया है। स्थित यहा तक आ गई है कि इस समुदाय से लोग अपने बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखने मे गौरवान्वित महसूस कर रहे है । इस दल ने भी अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए बहुत काम किया । जब आपातकाल के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्यन्यायाधीश स्व.हिदायतुललाह जी का नाम आगे किया था, और वो इस देश के उपराष्ट्रपति भी बने । वैसे ही स्व.अटलबिहारी बाजपेयी जी ने स्व.डा.अब्दुल कलाम को इस देश का राष्ट्रपति बनाया । आज भी इस दल मे बहुत मुस्लिम नेता है जो भाजपा की राजनीति कर रहे है। लोगो मे विश्वास भी पैदा कर रहे है। आज मुख्तार अब्बास, शाहनवाज शाजिया इल्मी जैसे अनेको चेहरे है जो इस पार्टी के लिए जहा मेहनत कर रहे है । वहीं मध्यप्रदेश के मुखर सोशलिस्ट नेता आरिफ बेग भी पहले जनसंघ बाद मे भाजपा की दशको से राजनीति कर रहे है । निश्चित ही जहाँ इस पार्टी को इनके लिए खुले मन से दरवाजे खोलने चाहिए वहीं इस समुदाय को भी एक बार जरूर परखना चाहिए । क्योंकि स्व.छागला जैसे न्यायाविद को परखने मे कभी धोखा नही हो सकता । वही मोदी जी का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास तभी सफल है जब इस समुदाय के आखिरी व्यक्ति तक लोग पहुंचे । बस इतना ही है
लेखक:डा. चंद्रकांत वाघ(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.