www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रोटी बैंक का है सपना : भूखा ना सोए कोई अपना

रोटी बैंक का एक उद्देश्य खाने की बर्बादी को रोकने और भुखमरी मुक्त भारत बनाना।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:जब रायपुर वाले रात को सो रहे होते हैं,तब रायपुर के युवा सड़कों पर सो रहे हैं गरीब, दिव्यांग, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को जगह-जगह जा कर खाना खिला रहे होते है। उनसे बात करने पर पता चला है कि वे ऑल इंडिया रोटी बैंक के नाम की संस्था के सदस्य है। रोटी बैंक के कार्यकर्ता खाना बटवाने एवं घर घर जाकर प्रतिदिन भोजन एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर जाते हैं।
रायपुर में इस पुनीत कार्य की शुरुआत 2 दिसंबर 2018 को हुई थी । रायपुर में रोटी बैंक का कार्यालय महामाया मंदिर ब्रह्मपुरी के पास स्थित है, यहीं से रोटी बैंक के कार्यकर्ता रोज सड़कों पर निकलते हैं । यह कार्यकर्ता सड़कों पर या खुले मैदान में जरूरतमंद लोगों को सबसे पहले पहुंचाते हैं जो भोजन को प्राप्त करने पर असमर्थ होते हैं। वर्तमान में 50 से ज्यादा अन्नदाता इस मुहिम से जुड़ चुके हैं ।रोटी बैंक का एक उद्देश्य खाने की बर्बादी को रोकने और भुखमरी मुक्त भारत बनाने की है। रोटी बैंक ट्रस्ट की रायपुर अध्यक्ष सपना अग्रवाल का कहना है कि , “रोटी बैंक का है सपना,भूखा ना सोए कोई अपना”। गौरतलब बात यह है कि रोटी बैंक रायपुर में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में 36 से 40 जगह में अपना काम कर रही है। ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कान्त तिवारी है, जो खुद रोटी बैंक वाराणसी का संचालन करते हैं। ज्ञात हो रायपुर में रोटी बैंक के सदस्य इतने उत्साहित है कि वह अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रतिदिन अपने ऑफिस से आने के बाद निस्वार्थ भाव से काम में जुटे रहते हैं। सभी रोटी बैंक हेतु रात्रि में 8:00 बजे से 10:00 बजे तक संपर्क कर सहयोग कर सकते हैं। शादी ,विवाह, बर्थडे पार्टी घरेलू कार्यक्रम में बचे हुए भोजन को एकत्र किया जाता है। रोटी बैंक के वर्तमान में इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं अध्यक्ष उपाध्यक्ष ललित प्रजापति, महासचिव शक्ति राजा चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष कनिका अग्रवाल सचिव राहुल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दर्शना प्रीति, शुभम एवं हार्दिक आदि हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.