
भारत में घुसे अवैध आप्रवासी अमेरिका की घटनाओं को बड़े ग़ौर से देख रहे हैं
-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Positive India: Rajkamal Goswami:
भारत में घुसे हुए अवैध आप्रवासी अमेरिका की घटनाओं को बड़े ग़ौर से देख रहे हैं । भारत के भ्रष्ट तंत्र के चलते अभी घुसपैठिए आश्वस्त हैं उनके साथ वैसा कुछ नहीं होगा जैसा अमेरिका में हो रहा है ।
अमेरिका की खोज से पूर्व भारत दुनिया भर के आप्रवासियों की पहली पसंद था और आज भी भारत में अवैध घुसपैठियों की संख्या अमेरिका के मुक़ाबले कहीं अधिक है लेकिन उन्हें यहाँ राजनैतिक और धार्मिक प्रश्रय मिला हुआ है तब न म्यानमार से चल कर रोहिंग्या सीधा जम्मू में बस जाता है ।
अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण हमारे नेताओं को डोनाल्ड ट्रंप से सीखना चाहिये । सत्ता में आने के एक सप्ताह के भीतर अवैध घुसपैठियों में हड़कंप मच गया है । ज़ंजीरों में जकड़ कर घुसपैठिये निकाले जा रहे हैं । और भारत में सीएए और एनआरसी को लाये हुए पाँच साल हो गये मगर कुछ न हुआ ।
अमेरिका से आने वाले अवैध आप्रवासियों में बहुत से छुपे रत्न हो सकते हैं जिनकी भारत की पुलिस को दशकों से तलाश है । पुलिस ने भी अपनी लिस्ट बना ली है । विदेश मंत्रालय भी कागज चेक कर के ही वापस आने देगा तो पुराने भगोड़े पकड़े जाने की संभावना बनी हुई ।
भारतीय प्रतिभाओं को अब अमेरिका का मोह छोड़ कर चीन जैसे देशों का रुख करना चाहिए । प्रतिभाओं की सारी दुनिया मे कदर होती है ।
साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)