आयुक्त तायल के निर्देशानुसार नालों की सफाई में जुटा नगर निगम
ज़ोन 2 में एलआईसी कॉलोनी, मोवा में की गई नाले की सफाई।
Positive India: रायपुर। बारिश में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिये नगर पालिक निगम,रायपुर द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान संचालित कर छोटे बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है। नगर पालिक निगम के आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार इस हेतु ज़ोनवार ज़ोन कमिश्नर व ज़ोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जोन कमिश्नर संतोष पांडेय के अनुसार ज़ोन 2 के अंतर्गत आने वाले मोवा के एलआईसी कॉलोनी में नाले की सफाई कराई गयी। अशोका रतन के पीछे से निकले इस वृहद नाले में से फँसे हुए कचरे को पोकलेन मशीन द्वारा निकाला गया। इसके अलावा जेसीबी मशीन व मैनुअल तरीके से नाले में उग आई झाड़ियों को उखाड़कर निर्बाध जल निकासी सुनिश्चित की गई।
उन्होंने बताया कि जोन, सेंट्रल व वार्ड के गैंग को इस कार्य में लगाया गया है। गत माह से चल रहे नालों की सफाई के इस व्यापक अभियान में शहर के सभी ज़ोनों के अनेक छोटे-बड़े नालों की सफाई की जा रही है। बारिश से पूर्व लक्षित नालों की सफाई के कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।