कमिश्नर तायल के निर्देश पर ज़ोन कमिश्नर्स व स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैं मौके पर कार्यों का निरीक्षण
नगर निगम के सभी ज़ोन में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर।
Positive India:रायपुर। कमिश्नर शिव अनंत तायल के निर्देश पर बारिश में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिये नगर निगम की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है। इसके तहत लगातार शहर के छोटे व बड़े नालों की बड़े पैमाने पर सफाई करायी जा रही है। आयुक्त तायल इन सफाई कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा भी कर रहे हैं, ताकि शहर के सभी नालों की समुचित सफाई बारिश से पूर्व सुनिश्चित किया जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के मिश्रा के अनुसार आज भी सभी ज़ोनों के प्रमुख नालों की सफाई कर कचरा हटाया गया। ज़ोन क्रमांक 2 में श्री नारायणा अस्पताल के पास, रमन मंदिर वार्ड, स्टेशन वार्ड, ज़ोन 3 में शंकर नगर के अंतर्गत आने वाले गाँधी नगर में नालों की सफाई की गई। इसके अलावा ज़ोन 4 में आने वाले रानी दुर्गावती वार्ड के संतोषी पारा और मोतीलाल नेहरू वार्ड के वीरभद्र नगर, ज़ोन 5 के लाखेनगर से सुंदरनगर मेन रोड, ज़ोन 6 के वार्ड क्रमांक 65 में पटेल स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 50 के अंतर्गत शुक्ला पेट्रोल पंप पचपेड़ी नाका के पास नाले की सफाई की गई। ज़ोन क्रमांक 7 में कंकाली अस्पताल से आज़ाद चौक होते हुए आमापारा चौक तक नाले से कचरा निकाला गया। ज़ोन 8 में रिंग रोड क्रमांक 2 के शहीद भगत सिंह वार्ड और वार्ड क्रमांक 18 के कृष्णानगर नाले की सफाई की गई। उपरोक्त नालों की सफाई के कार्य में आवश्यकतानुसार जेसीबी, पोकलेन मशीनों के साथ मैनुअल तरीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर्स संतोष पांडे, विनय मिश्रा, अरूण साहू और ज़ोन स्वास्थ्य अधिकारी बी के मिश्रा, रवि लवानिया, संजीव शर्मा ने संबंधित ज़ोन में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। अधिकांश नालों की सफाई का कार्य एक से अधिक चरणों में पूरा किया जाएगा।इस काम में जोन, सेंट्रल और वार्ड के गैंग को एक साथ लगाया गया है।