www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर मेडिकल एसोसिएशन ने स्वर्गीय डॉ एस आर गुप्ता की स्मृति में सड़क नामकरण की मांग उठाई

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा डॉ. बी आर अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एमेरिटस तथा समाजसेवी आदरणीय स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ एस आर गुप्ता सर की स्मृति में शहर की किसी सड़क का नामकरण करने के अनुरोध पत्र को विधायक कुलदीप जुनेजा को सौंपा गया । इस अवसर पर काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज भी उपस्थित थे । रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने आश्वासन दिया है कि, इस प्रस्ताव को अपने माध्यम से वह नगर निगम की सामान्य सभा में पारित करवाएंगे और आगे की कार्रवाई पर सर्व सहमति बनाकर इस अनुरोध को पूरा करवाएंगे । इस मांग को प्रस्तुत करने वालों में निम्नलिखित डॉ शामिल थे:
Dr Mahesh Sinha, President, IMA, CG .
Dr Rakesh Gupta, Chairman, Hospital Board, IMA CG
Dr Vikas Agrawal, President, IMA, Raipur
Dr Asha Jain, Hon.Secretary,IMA Raipur
Dr Anil Jain, Chairman, Hospital Board, IMA, Raipur.

Leave A Reply

Your email address will not be published.