www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आरक्षण और वोट की ठगी करते घी और चीनी वाले

-दयानंद पांडेय की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Dayanand Pandey:
उन को आरक्षण चाहिए , इन को वोट । दोनों न सिर्फ़ एक दूसरे को ठग रहे हैं बल्कि देश को भी ठग रहे हैं । देश को बरबादी के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया है इस आरक्षण और वोट के ठगबंधन ने । इस बरबादी से बचने की अब कोई राह नहीं दिख रही । राजनीतिक ठगों ने समूचे देश को ठगी के देश में तब्दील कर दिया है । बचपन में पढ़ी एक कथा याद आती है ।

एक बाज़ार में दो व्यापारी पहुंचे अपना-अपना माल ले कर । एक के घड़े में चीनी थी , दूसरे के घड़े में देसी घी । दोनों ही थोक में बेचना चाहते थे , फुटकर में नहीं । सुबह से शाम हो गई । दोनों का माल नहीं बिका । बाज़ार बंद होने लगा । अंततः घी वाला व्यापारी , चीनी वाले व्यापारी के पास पहुंचा और बोला , मुझे चीनी की ज़रूरत है , चाहो तो अपनी चीनी दे कर मुझ से घी ले सकते हो । चीनी वाला बोला पर मेरे पास अतिरिक्त पैसा नहीं है देने के लिए । घी वाले व्यापारी ने कहा कि अतिरिक्त पैसे की बात ही नहीं है । लाभ-हानि की बात नहीं , आपस की बात है । हम दोनों व्यापारी हैं । सो कोई दिक्कत नहीं है ।

अब दोनों एक दूसरे से माल बदल कर अपने-अपने घर पहुंचे । घी वाले व्यापारी ने जब चीनी का घड़ा खोला तो ऊपर तो चीनी थी पर नीचे बालू मिला । इसी तरह जब चीनी वाले व्यापारी ने घी का घड़ा खोला तो ऊपर घी मिला लेकिन नीचे गोबर भरा पड़ा था । दरअसल यह दोनों ही व्यापारी नहीं ठग थे । संयोग से एक दूसरे से टकरा गए थे । नतीज़ा सामने था । बिलकुल यही स्थिति हमारे राजनीतिक दलों और आरक्षण की खीर खाने वालों का है । दोनों ही ठग एक दूसरे को ठगते हुए दुर्भाग्य से देश को भी ठग रहे हैं । और दुर्भाग्य से हम इन ठगों के देश में रहने को अभिशप्त हैं । हाथ-पांव और मुंह बध गए हैं इन ठगों के आगे ।

साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.